रांची: झारखंड एकेडेमिक काउंसिल को नया अध्यक्ष मिल गया है.डॉक्टर नटवा हांसदा को जैक यानी झारखंड अकादमी काउंसिल का नया अध्यक्ष बनाया गया है.जैक के अध्यक्ष पद खाली होने की वजह से मैट्रिक और इंटर परीक्षा के आयोजन पर संशय के बदले मंडरा रहे थे.
इससे पूर्व आठवीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी.आज यानी बुधवार को शिक्षा विभाग ने महिला पॉलिटेक्निक के रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉक्टर नटवा हांसदा को जैक का नया अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि सरकार को यही काम पहले करना चाहिए था.फिर भी नियुक्ति कर दी गई है यह स्वागत योग्य कदम है.