रांची- झारखंड से यह चिंता वाली खबर आई है.झारखंड में हाल के दिनों में कई आतंकी संगठन से जुड़े मामले सामने आ रहे हैं. झारखंड के युवाओं का बरगला कर आतंकी अपने संगठन में जोड़ रहे है.
ऐसे में युवाओं का भविष्य एक अंधकार में जा रहा है.झारखंड में देखे तो ISIS का जाल बन रहा है.हाल में लोहरदगा से फैजान की गिरफ़्तारी हुई.उसके बाद अब फिर हजारीबाग और गोड्डा से दो आतंकी संगठन से जुड़े लोगों की गिरफ़्तारी से सनसनी मच गई है. झारखंड से ये आतंकी फिलिस्तिन जा कर फिदायीन हमला करने की योजना बना रहे थे. मालूम हो कि इसराइल और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है. इन दोनों का कार्यक्रम यह था कि यह गाजा पट्टी जाकर हमास के आतंकी के रूप में काम करते.
ATS की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मो आरिज सोशल मीडिया पर आतंकी संगठन की विचार धारा को फैला रहा है.भारत विरोधी चीजों को प्रमोट करने में लगा है.इसके द्वारा भोले भाले लोगों को बहला फुसला कर आतंकी संगठन से जोड़ने का काम भी वह करता था.आरिज को मो नसीम नाम के युवक ने टेलीग्राम पर कई किताब और अन्य जानकारी मुहैया करता था. कई किताब ऐसी मिली है जो जिहाद के बारे में बताती थीं.ये दोनों ISIS के अलावा और भी कई आतंकी संगठन से जुड़े हुए है.आरिज गोड्डा के रहमत नगर का रहने वाला है तो वहीं मो नसीम पेलवाल हजारीबाग का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि ये दोनों पहले से
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के कई आतंकी संगठन से जुड़े रहे हैं.फिलहाल अब तक की पूछताछ में यह बात निकल कर सामने आई है कि ये दोनों फिलिस्तीन जाकर मस्जिद ए अल अक्सा को यहूदियों से आजाद करायेंगे. यह दोनों फिदायीन हमला कर यहूदियों को मौत के घाट उतारने की योजना थी. फिलहाल ATS दोनों से पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार पूछताछ में कई जानकारी निकल कर सामने आएगी. अब देखना होगा कि एटीएस के द्वारा पूछताछ में और कौन-कौन से राज उगलवाए जा सकते हैं.ऐसे फिलहाल उसे न्याय खिलासत में भेज दिया गया है.