रांची झारखंड विधानसभा में आज भोजनावकाश के पूर्व सदन में मंत्री इरफान अंसारी और सुदिव्य सोनू के बीच नोंक झोंक हो गई. विधायक प्रदीप यादव के बयान पर इरफान अंसारी जवाब दे रहे थे.गोड्डा में नर्सिंग कालेज खोलने के सवाल पर मंत्री इरफान अंसारी को जवाब देना था.
इरफान अंसारी को पता नहीं था कि वहां भवन बनकर तैयार है. उन्होंने ने प्रदीप यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे इतने पुराने विधायक हैं फिर भी नर्सिंग कालेज नहीं बनवा पाए.
इस पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने मंत्री इरफान अंसारी को कहा कि इस तरह से जवाब नहीं दिया जाना चाहिए. इस पर इरफान अंसारी ने कहा कि आप विद्वान हो गये हैं. ज्यादा फुदकिए मत.इस पर प्रदीप यादव ने इरफान अंसारी को कहा कि सुदिव्य सोनू ठीक कह रहे हैं. इससे सदन में सत्ता पक्ष के ही दो मंत्रियों के बीच बाता-बाती हो गई. मालूम हो कि इरफान अंसारी कांग्रेस से विधायक हैं. सुदिव्य सोनू जेएमएम से विधायक हैं.