रांची: झारखंड में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक, सिटी एसपी और ट्रैफिक एसपी का तबादला कर दिया गया है। झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने कई IPS अधिकारीयों का तबादला एक साथ किया है, इसमें DGP अनुराग गुप्ता से ACB का प्रभार वापस ले लिया गया है। अनुराग गुप्ता से CID का भी प्रभार वापस ले लिया गया है । प्रिया दुबे को एसीबी का ADG बनाया गया है ।
चंदन कुमार सिन्हा की जगह राजीव रंजन को राँची का नया SSP बनाया गया है।

पूरा विवरण जानिए:जाने कौन कहां गए
– डीजीपी अनुराग गुप्ता को सीआईडी और ईसीबी के प्रभार से विमुक्त किया गया.
– वायरलेस डीजी प्रशांत सिंह को डीजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
– सुमन गुप्ता को रेल एडीजी बनाया गया.
– प्रिया दुबे को एसीबी का एडीजी बनाया गया.
– रांची आईजी मनोज कौशिक आईजी सीआईडी के प्रभार में रहेंगे.
– बोकारो आईजी के पद पर पदस्थापित क्रांति कुमार गडीदेशी आईजी मानवाधिकार बनाया गया.
– नरेंद्र कुमार सिंह को आईजी निगरानी सह सुरक्षा झारखंड विद्युत बोर्ड के पद पर स्थापित किया गया.
– दुमका आईजी शैलेंद्र सिन्हा को पलामू आईजी बनाया गया.
– सीआईडी के आईजी के पद पर पदस्थापित सुदर्शन मंडल को आईजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित किया गया और वह जेल आईजी के प्रभार में रहेंगे.
– सुनील भास्कर को बोकारो जोनल आईजी बनाया गया.
– आईजी प्रोविजन पटेल मयूर कन्हैयालाल को दुमका जोनल आईजी का प्रभार दिया गया.
– सीआईडी डीआईजी के पद पर पदस्थापित संजीव कुमार को डीआईजी एसआईबी बनाया गया.
– चाईबासा एसपी राकेश रंजन को रांची का नया एसएसपी बनाया गया.
– शैलेंद्र प्रसाद बरनवाल को डीआईजी सब बनाया गया.
– चौथे मनोज रतन को डीआईजी स्पेशल ब्रांच बनाया गया.
– पलामू डीआईजी नौशाद आलम अंसारी को पुलिस मुख्यालय में योगदान देने को कहा गया.
– देवघर के पद पर पदस्थापित अजीत पीटर डुंगडुंग को अगले आदेश तक संयुक्त निदेशक झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग के पद पर पदस्थापित किया गया.
– रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को एसीबी डीआईजी बनाया गया.
– अरविंद कुमार सिंह को एसपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया.
– एहतेशाम वकारिब को सीआईडी एसपी बनाया गया.
– अमित रेनू को चाईबासा एसपी बनाया गया.
– श्री सौरभ को देवघर एसपी बनाया गया.
– रांची सिटी एसपी अजीत कुमार को रेल एसपी जमशेदपुर बनाया गया.
– दीपक कुमार पांडे को एसपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया.
– अनिमेष नैथानी को एसीबी का एसपी बनाया गया.
– कैलाश करमाली को रेल एसपी धनबाद बनाया गया.
– मनोज स्वर्गीयरी जैप तीन गोविंदपुर कमांडेंट बनाया गया.
– मूमल राजपुरोहित को जैप आठ का कमांडेंट बनाया गया.
– पारस राणा को सिटी एसपी रांची बनाया गया और उन्हें जैप 10 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
– राकेश सिंह को ट्रैफिक एसपी रांची बनाया गया और साथ ही उन्हें वायरलेस एसपी का अतिरिक्त प्रभाव दिया गया.









