रांची: झारखंड की राजधानी रांची में बड़ा खेल इवेंट होने जा रहा है।30 नवंबर यानी रविवार को झारखंड की राजधानी रांची क्रिकेट के कमाल और करतब से सराबोर होने वाली है। रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जानेवाला है। शनिवार को फुल टीम प्रैक्टिस के बाद भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मैच से जुड़ी कई अहम बातों पर खुलकर चर्चा की।

धौनी यानी माही भाई का आना हमारे लिए खास होगा – राहुल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में के एल राहुल ने कहा कि रांची में खेलना हमेशा खास रहा है, क्योंकि यह शहर क्रिकेट की धड़कनों से भरा हुआ है।उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि यह महेंद्र सिंह धोनी का शहर है।यहां क्रिकेट नस-नस में दौड़ता है।अगर माही भाई स्टेडियम में मैच देखने आते हैं, तो वह पल हमारे लिए बहुत खास होगा।यहां दर्शकों का समर्थन हमेशा जबरदस्त रहता है।
पत्रकारों द्वारा किए गए सवालों का जवाब देते हुए राहुल ने टीम संयोजन, विकेटकीपिंग विकल्प और स्पिनर्स के खिलाफ टीम की चुनौतियों पर भी खुलकर बात की। ऋषभ पंत की भूमिका पर पूछे गए सवाल के जवाब में राहुल ने कहा कि अंतिम निर्णय मैच के दिन ही होगा।पंत भी टीम में है। वह शानदार फॉर्म में हैं।यह कल ही तय हो पाएगा कि वह विकेटकीपिंग करेंगे या सिर्फ बैटिंग पर ध्यान देंगे।टीम उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट इस पर विचार कर रहा है।
टीम इंडिया हाल के दिनों में स्पिनर्स के खिलाफ कमजोर नजर आई है. इस पर राहुल ने साफ कहा कि टीम इस चुनौती को अच्छी तरह समझती














