दुबई : भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर यह किताब जीता है. दुबई के इंटरनेशनल किकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने यह जीत हासिल की है. भारत तीसरी बार यह टूर्नामेंट जीता है. न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए पहले 251 रन बनाए. भारतीय टीम ने एक ओवर रहते यह लक्ष्य छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चीज पर भारतीय टीम को बधाई दी है. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, वरिष्ठ नेता महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने भी इस जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी है.