दुबई : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत रविवार कोमहा मुकाबला हुआ भारत और पाकिस्तान जैसे पुराने प्रतिद्वंद्वी दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने हुए. दोनों देश के हजारों समर्थक भी स्टेडियम में मौजूद थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 241 रन बनाए उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए थे जवाब में भारत की टीम 242 रन का लक्ष्य लेकर आगे बढ़े. रोहित शर्मा और अंशुमन गिल ने ठीक ठाक शुरुआत की .
उसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अयर ने तालमेल के साथ बल्लेबाजी शुरू की. विराट कोहली को रन बनाने का पूरा मौका मिला. आखिरकार भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. अंतिम बॉल पर चौका लगा कर विराट कोहली ने अपना शतक भी पूरा किया. पाकिस्तान इस चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है. लेकिन लगातार दूसरा मैच हारने से उसका सेमीफाइनल में पहुंचाना लगभग मुश्किल हो गया है. पाकिस्तान पर भारत की शनदार जीत से भारतीय खुश हैं.