जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां की एक खदान में सौ से अधिक मजदूरों की मौत हो गई है. पांच सौ से अधिक मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिमी प्रांत में अवैध तरीके से खनन कार्य हो रहा था. बंद खदानों में अवैध तरीके से खनन कार्य कर रहे थे.इसी में हादसा हुआ है.
बताया जा रहा है कि अवैध खनन के लिए बड़ी संख्या में मजदूर खान के अंदर राशन पानी लेकर गये थे. यहां लंबे समय से अवैध खनन का काम चलता रहा था. इधर पता चला है कि 26 मजदूर जिंदा निकल आए हैं. पुलिस को जब पता चला कि बड़ी संख्या में मजदूर सोने की खदान (गोल्ड माइंस) पिछले नवंबर में अंदर गए थे. अपने साथ राशन पानी ले गए थे. इधर भोजन खत्म हो गया और पुलिस ने सोचा कि इसका भोजन पानी बंद कर दिया जाए तो ये लोग बाध्य होकर बाहर आ जाएंगे. पर ऐसा नहीं हुआ. सबसे अधिक मजदूर भोजन के अभाव में मौत के कारण मर गए.
18 मजदूरों के शव निकाले गए हैं. राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है.