पटना : आईआईटी पटना के छात्र राहुल लावरी अन्य छत से कूद कर जान देती है. इस घटना से पूरे आईआईटी परिसर में सनसनी फ़ैल गई. आईआईटी पटना का परिसर बिहटा में है. हैदराबाद के रहने वाले राहुल लावरी थर्ड ईयर का छात्र था. सहपाठी के अनुसार वह पढ़ने में बहुत तेज था. सुबह यह घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राहुल ने पहले हाथ का नस काटा फिर हॉस्टल के सातवें तले से छलांग लगा दी.
लहू लहान राहुल लवली को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आईआईटी पटना के निदेशक डा एन के सिंह घटना की सूचना पाकर पहुंचे. छात्रों का कहना है कि वह कुछ दिनों से परेशान दिख रहा था.