अहमदाबाद-ICC विश्व कप क्रिकेट का बुखार लगभग डेढ़ महीने तक चलेगा. इसका आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है.इस आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट का प्रायोजक देश भारत है. यह क्रिकेट का महाकुंभ है. इसका उद्घाटन मैच अहमदाबाद का स्टेडियम निर्धारित है.
वर्ल्ड कप क्रिकेट चैंपियनशिप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है.यह 19 नवंबर तक चलेगी.अहमदाबाद से शुरू होकर अहमदाबाद में यह चैंपियनशिप संपन्न होगी. शेड्यूल के अनुसार भारत का पहला वनडे मैच इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को होने जा रहा है.भारत का मुकाबला अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 14 अक्टूबर को होगा. 10 स्थान पर कुल 48 मैच होंगे.
इस वन डे वर्ल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया,साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड हिस्सा ले रहे हैं. भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा. 19 नवंबर को फाइनल मैच होगा जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन लीग के आधार पर खेल जाएगा.
आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में विजेता टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 33 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी. उपविजेता यानी रनर अप को 2 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी. भारत एक मजबूत टीम के रूप में इस टूर्नामेंट में उतर रहा है.भारतीयों की उम्मीद पर हमारी टीम खरीद उतरेगी ऐसी संभावना जताई जा रही है.(DESK)