रांची: भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी और मनरेगा घोटाला में मनी लांड्रिंग की आरोपी पूजा सिंघल को सरकार ने निलंबन मुक्त कर दिया है. उन्हें कार्मिक विभाग में योगदान करने को कहा गया है. पूजा सिंघल को पीएमएलए कोर्ट ने पिछले 7 दिसंबर को जमानत दी है.
उल्लेखनीय है कि पूजा सिंघल को ईडी ने 12 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. उनके ऊपर मनी लांड्रिंग का आरोप है. उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट के पास से 19 करोड़ से अधिक की राशि मिली थी. उनके ऊपर मामला आगे चलता रहेगा.