पलामू – यह खबर पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल से आई है जहां एक तेज रफ्तार कार ने दो जिंदगी खत्म कर दी है. यह घटना मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र में हुई है. बीती रात लोग सड़क किनारे ठंड से निजात पाने के लिए अलाव सेक रहे थे तभी एक कार ने रौंद दिया. दो लोगों की मौत के अलावा तीन अन्य लोग घायल हो गए.
*जानिए पूरा मामला इस हिट एंड रन का*
पलामू जिले के मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत बीती रात मोहम्मदगंज जपला मुख्य मार्ग के शबनवा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार कार से यह दुर्घटना हुई.तेज रफ्तार कार के कारण यह हादसा हुआ. कार ने पांच लोगों को रौंद इस दुर्घटना में अरशद खान और आसिफ खान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि हसनैन खान, जहांगीर खान और इमरान खान गंभीर रूप से घायल हो गए.
कर ऑन नियंत्रित होकर गड्ढे में जागीर घटना के बाद वहां पर भीड़ जमा हो गई कर चालक और उसमे बैठे एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया. लेकिन ग्रामीणों ने एक को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पाकर हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी और सीडीपीओ के अलावा अंचल अधिकारी भी पहुंचे. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था.प्रशासन के द्वारा समझाए जाने के बाद जाम हटा.सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि कार चालक हुसैनाबाद के मंगलडीह के रहने वाले थे.इस दुर्घटना में कुछ अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. घटना के संबंध में प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है.