रांची: हेवी इंजीनियरिंग कारपोरेशन (HEC) के एक बड़े अधिकारी ने बड़ी ठगी है. इस मामले में अधिकारी के खिलाफ धुर्वा थाना में मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस इस मामले का अनुसंधान कर रही थी. महा प्रबंधक प्रमोद कुमार बेहरा पर आरोप है कि एच ई सी क्षेत्र में जमीन दिलाने के नाम पर तीन लोगों से मोटी रकम ली गई. प्रमोद कुमार बेहरा ने पुंदाग के समेंद्र मंडल के अच्छे जमीन के प्लांट दिलाने का झांसा दिया.
समेंद्र मंडल से महा प्रबंधक प्रमोद कुमार बेहरा ने 1 करोड़ 25 लाख रुपए. नीरज से उन्होंने 36 लाख और उमेश से 15 लाख रुपए लिए. किसी को जमीन नहीं मिली. महा प्रबंधक ने इन तीनों से अधिकांश राशि बैंक खाते में ली है. समेंद्र मंडल ने ठगने के लिए कंपनी के बड़े अधिकारी और निदेशक मंडल को मैनेज की बात भी कही. पर आखिरकार यह ठगी ही साबित हुई. समेंद्र मंडल ने धुर्वा थाना में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर प्रमोद कुमार बेहरा को गिरफ्तार कर लिया है. महा प्रबंधक प्रमोद कुमार बेहरा के अलावा उनकी पत्नी प्रीतमा बेहरा, बेटी मोनालिसा बेहरा और पुत्र प्रसेनजीत पर भी आरोप है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.