रांची- झारखंड की राजधानी रांची में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है.ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्र में नशे के कारोबार में शामिल लोग सक्रिय हैं.युवाओं को विशेष तौर पर निशाना बनाया जा रहा है.अलग-अलग स्थान से ड्रग्स की खुराक मिलती जा रही है. शहरी क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर ड्रग्स की बिक्री होती है.कभी कभार छापेमारी में कारोबारी पकड़े जाते हैं.अगर झारखंड हाई कोर्ट में राजधानी में नशे के कारोबार को लेकर चिंता जताते हुए धंधेबाज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक को हाई कोर्ट ने नशे के कारोबारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.