रांची: हजारीबाग के एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी जल गई थी. रहस्यमय तरीके से वह जल गई थी. एसडीओ अशोक कुमार ने तर्क दिया था कि मॉर्निंग वॉक को लेकर वह गुस्से में आ गई और पेंट में प्रयोग होने वाले तेल को उड़ेल कर आग लगा लिया था. लेकिन एसडीओ की पत्नी अनिता कुमारी के मायके वालों का कहना है कि अशोक कुमार ने ही सारी साजिश रची है. मालूम हो की 26 तारीख को सुबह आग लगने के कारण वह यानी अनिता कुमारी. लगभग 65% चल गई थी. उसे भर्ती कराया गया था. फिर रांची के बर्न वार्ड में लाया गया. आज अनिता कुमारी ने दम तोड़ दिया. अनिता कुमारी के भाई ने कहा कि उसे लगभग 2 घंटे बाद इसकी जानकारी दी गई अगर समय पर जानकारी मिलती तो वह अपनी बहन से पूरी घटनाक्रम के बारे में जान पाते.
मृतक अनिता कुमारी के भाई राजू गुप्ता ने कहा कि उसकी बहन काफी प्रताड़ित थी.वह कहती थी कि अशोक कुमार का किसी अन्य महिला से संबंध है. वैसे एसडीओ अशोक कुमार इन सब आरोप को खारिज करते हैं. पूरे प्रकरण को देखकर रियल लगता है कि जो तर्क दिया जा रहा है कि वह किस प्रकार से खुदकुशी करने का प्रयास की थी,वह गले से नीचे नहीं उतर रहा है.मृतक अनिता कुमारी को रांची के देवकमल हास्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई है. रिम्स में पोस्टमार्टम कराया गया. इस संबंध में पुलिस आगे कार्रवाई करेगी.