हजारीबाग, 16 अप्रैल 2025 : हजारीबाग के चर्चित झील रोड स्थित एसडीओ आवास में 26 दिसंबर 2024 को हुई अनिता देवी की जलकर मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। मृतका के भाई राजकुमार गुप्ता ने कोर्ट में एक शपथ पत्र दायर कर यह स्पष्ट किया है कि उनकी बहन की मौत एक दुर्घटना थी, हत्या नहीं।
गौरतलब है कि घटना के बाद मृतका के परिजनों और समाजसेवियों ने लोहसिंघना थाना का घेराव किया था। मृतका के भाई राजकुमार गुप्ता के फर्द बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और जांच भी शुरू हुई थी। उस समय पूर्व एसडीओ अशोक कुमार पर प्रताड़ना और हत्या जैसे गंभीर आरोप लगे थे।
लेकिन अब इस पूरे मामले में यू-टर्न आया है। राजकुमार गुप्ता ने कोर्ट को दिए शपथ पत्र में कहा है कि घटना की जांच जब उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर की, तो उन्हें यह जानकारी मिली कि अनिता देवी की मौत किसी की साजिश नहीं थी, बल्कि घरेलू दुर्घटना के कारण हुई थी। उन्होंने कोर्ट को यह भी अवगत कराया कि पूर्व एसडीओ अशोक कुमार पूरी तरह निर्दोष हैं और वे अपनी पत्नी को प्रताड़ित नहीं करते थे।
राजकुमार गुप्ता ने स्वीकार किया कि गलतफहमी के कारण मामला दर्ज हुआ और अब वे नहीं चाहते कि किसी निर्दोष व्यक्ति पर मुकदमा चले। उन्होंने कोर्ट से मामले को यथाशीघ्र बंद करने की अपील की है।
इस नए घटनाक्रम के बाद पुलिस और न्यायालय की भूमिका अहम हो गई है। मामले में आगे की कार्रवाई कोर्ट के निर्देशानुसार तय होगी। वहीं, एसडीओ अशोक कुमार के लिए यह शपथ पत्र राहत की खबर लेकर आया है।