हजारीबाग: जिले की चरही घाटी में एक बड़ा हादसा हो गया है. महाकुंभ में स्नान कर रांची लौट रही महिलाओं की टोली हादसे का शिकार हो गई हैं. आठ फरवरी की सुबह सात महिलाओं का समूह प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए रांची के बेड़ो से रवाना हुआ. रात में प्रयागराज से सभी रांची लौट रहे थे. चरही घाटी में सड़क किनारे खड़े ट्रक से टाटा सुमो गाड़ी जा टकराई. इस दुर्घटना में तीन महिलाओं की मौ’त हो गई. चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई हैं.
सभी को घायलों को पुलिस ने आमलोगों की सहायता से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है. सभी परिवार के ही सदस्य हैं.