नई दिल्ली: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार मंगलवार को सेवानिवृत हो रहे हैं.उनकी आयु 65 साल हो गई है.उनकी जगह पर नियुक्ति संबंधी कैबिनेट कमेटी ने ज्ञानेश कुमार के नाम के अनुशंसा की.सीनियर चुनाव आयुक्त होने के नाते ज्ञानेश कुमार इनकी नियुक्ति हुई है.
ज्ञानेश कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1988 बैच के अधिकारी रहे हैं.उनका केरल कैडर रहा है.केंद्र में सहकारिता सचिव के पद से हुए रिटायर हुए थे.मार्च 2025 में उन्हें चुनाव आयुक्त नियुक्त किया था.ज्ञानेश कुमार का जन्म उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ है.आईआईटी कानपुर से बीटेक करने वाले ज्ञानेश कुमार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भी अध्ययन किए हैं.ज्ञानेश कुमार केरल के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं.19 फरवरी को ज्ञानेश कुमार मुख्य चुनाव आयुक्त पद की शपथ लेंगे.