रांची : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरुवार को सरला बिरला विश्वविद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में विवि के महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने गुरु के महत्व के विषय में बताते हुए कई उदाहरणों के माध्यम से व्यक्ति विशेष के जीवन में उनकी अपरिहार्यता पर प्रकाश डाला। कुलपति प्रो सी जगनाथन ने बच्चों को गुरु के माहात्म्य के विषय में बताए जाने पर जोर दिया। साथ ही व्यक्ति की अच्छी संगति की भी बात की, जिससे अच्छे गुणों का विकास हो। व्यक्तित्व निर्माण में यह जरूरी है।
डीन प्रो नीलिमा पाठक ने भारतीय ज्ञान परंपरा केंद्र में अपने संबोधन में कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में गुरू की महिमा एवं जीवन में गुरु के बताए हुए सन्मार्ग पर चलते हुए सुखी, संपन्न एवं सफल जीवन जिया जा सकता है। डॉ आर एम झा ने वर्तमान समय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं एवं उन समस्याओं से मुक्ति की प्रक्रिया में गुरु की महत्ता को समझाया। इस कार्यक्रम में कुलसचिव प्रो एस बी डांडिन, डॉ अर्चना मौर्या, डॉ संदीप कुमार, डॉ विश्वजीत वर्मा, पंकज केसरी, डॉ स्वातिलेखा महतो, सुजीत सेनगुप्ता, स्पर्श उपाध्याय तथा अन्यान्य शिक्षकों ने भाग लिया।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एसबीयू के माननीय प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान एवं राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने सभी गुरुजनों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।