गुमला: जिले के जारी थाना अंतर्गत एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है.यहां पर दो बाइक सवार आमने-सामने टकरा गए.दोनों ही बाइक हाई स्पीड में चल रही थी.यह दुर्घटना डुमर टोली के पास हुई.एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि दूसरे युवक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हुई.
राहुल कुमार जो बेतरी गांव के रहने वाले थे,उनकी मौत घटना सफल हो गई जबकि डुमर टोली के अनीश लकड़ा की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई. डूमरटोली गांव में मातम पसर गया है.











