रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सदन में अपना अभिभाषण पढ़ा. उन्होंने झारखंड सरकार की प्राथमिकता को सदन में रखा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रख रही है. झारखंड में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. यह लोकतंत्र की खूबसूरती है.
राज्यपाल ने यह भी कहा कि झारखंड सरकार महिलाओं के लिए अनेक कार्यक्रम चला रही है. ये कार्यक्रम उन्हें सशक्त करेगा. इस सरकार में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग को सशक्त करने के अनेक कार्यक्रम शुरू हुए हैं
इस अभिभाषण के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे. विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने झारखंड विधानसभा परिसर पहुंचने पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का स्वागत किया.