देवघर: गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने शिक्षक नेता संजय दास के परिजनों से मुलाकात की है. सांसद ने कहा है कि झारखंड में और खासकर संथाल परगना में स्थिति भयावह है. उन्होंने कहा की विधि व्यवस्था की स्थिति लचर है. अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
उन्होंने कहा कि शिक्षक संजय दास की हत्या मामले का जल्द खुलासा नहीं किया गया तो भाजपा आंदोलन करेगी. उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व देवघर जिले के मधुपुर में दिन दहाड़े संजय दास की बम मारकर हत्या कर दी गई थी. आशंका जताई गई है कि जमीन विवाद में यह हत्या हुई है. परंतु अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.