गिरिडीह : जिले के घोडथंबा में होली के रंग को बदरंग करने का प्रयास किया गया है. होली मना रहे लोगों के जुलूस में कथित रूप से खलल डालने का प्रयास किया गया. स्थिति विस्फोट हो गई. उपद्रवियों ने आगजनी करनी शुरू की कई वाहनों को आपके हवाले कर दिया गया पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची.
जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने कहा कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.उधर उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी ने कहा कि होली के जुलूस के दौरान जिस प्रकार से असामाजिक तत्वों ने बदमाशी की है उन्हें चिन्हित कर दंडित किया जाएगा.क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं.स्थिति नियंत्रण में बताई गई है.इधर केंद्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद अन्नपूर्णा देवी ने होली के मौके पर हिंसा के लिए जिला प्रशासन को कथित रूप से जिम्मेदार ठहराया है.