झारखंड पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को मुठभेड़ में मार गिराया
झारखंड पुलिस ने मंगलवार की सुबह पलामू में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को मुठभेड़ में मार गिराया.यह घटना उस समय घटी जब रांची पुलिस की टीम अमन साहू को रायपुर से रिमांड पर रांची लाकर पूछताछ के लिए लेकर आ रही थी.
पलामू में पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, और इस मौके का फायदा उठाकर अमन साहू ने पुलिस का हथियार छीन लिया और भागने लगा. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन साहू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे अमन साहू मारा गया. रायपुर से रांची लाने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू के रामगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अमन साहू इसका फायदा उठा कर पुलिस के हथियार लेकर भागने लगा.तभी पुलिस को आत्म रक्षा में गोली चलानी पड़ी.
*अमन साहू की कुख्यात अपराधी छवि*
अमन साहू रांची के ठाकुरगांव के समीप स्थित मतबे गांव का रहने वाला था. उस पर रंगदारी, हत्या, एक्सटॉर्शन जैसे गंभीर आरोप थे, और झारखंड में उसके खिलाफ 100 से ज्यादा मामले दर्ज थे। वह एक समय में नक्सली संगठन से जुड़ा था और 2013 में उसने अपना गैंग बना लिया था। उसकी छवि एक कुख्यात गैंगस्टर की रही है, और वह सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ तस्वीरें भी पोस्ट करता था, जिससे उसकी खौफनाक पहचान और बढ़ गई थी.
गैंगस्टर अमन साहू पुलिस के लिए आतंक बन गया था. उसने पुलिस पर भी हमला किया. पुलिस के समक्ष कोई दूसरा विकल्प नहीं था आत्मरक्षा में उसने अमन साहू को मार गिराया. अमन साहू के मारे जाने से झारखंड में सक्रिय अपराधिक ग्रहण के सरगना में निश्चित रूप से डर पैदा होगा. लोगों का कहना है कि कुख्यात अपराधी के साथ पुलिस को कड़ाई से निपटना चाहिए.
*नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने क्या कहा जानिए*
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पुलिस पर हमला करने वाले अपराधी के साथ उचित व्यवहार हुआ है. एनकाउंटर ही एकमात्र रास्ता था उन्होंने कहा कि पुलिस ने बिल्कुल सही काम किया है.अपराधियों का हश्र यही होता है.