रांची : राजधानी रांची के महत्वपूर्ण क्षेत्र में बहुत बड़ी घटना हुई है.सदर अस्पताल परिसर में दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है.इससे सनसनी फैल गई है.सदर अस्पताल परिसर में दिन-रात लोगों की मौजूदगी रहती है.बावजूद इसके इस तरह की बड़ी घटना यहां हुई है.
बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल परिसर के डॉक्टर नर्स क्वाटर कैंपस में यह घटना हुई है.दो नाबालिग लड़कियों के साथ चार लड़कों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस को इसकी जानकारी जब मिली तो उसने छापेमारी कर पीड़िता की निशानदेही पर चार युवकों को पकड़ा है.पुलिस के अनुसार पकड़े गए सभी आरोपी नाबालिग हैं.पीड़ित दोनों बच्चियों का मेडिकल चेकअप कराया गया है.आरोपियों से पूछताछ चल रही है लोअर बाजार थाना पुलिस ने कहां है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.