रांची: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ देश के सभी मास सर्किट्स में धमाल मचा रही है.दरअसल गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. फिल्म लगातार धमाकेदार कमाई कर रही है,अब फिल्म ने 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी बीच ‘गदर 2’ के नौ वें दिन का कलेक्शन भी सभी के सामने आ गया है.फिल्म 350 करोड़ पार करने के बाद अब नए अकड़े बनाने की ओर बढ़ रही है.और यही वजह है की अक्षय कुमार की ओह माय गॉड यानी ओएमजी 2 भी पीछे छूटती हुई दिखाई देगी.बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, शनिवार यानी नौंवे दिन गदर 2 ने 32 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म की कमाई 350.13 करोड़ हो गई है. वहीं अगर दुनियाभर में कमाई की बात करें तो फिल्म ने 369 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.मीडिया अकड़ो के मुताबिक़ शुक्रवार को फिल्म की एवरेज ऑडियंस ऑक्यूपेंसी 33.05% रही है. जबकि नाइट शोज में थिएटर्स की 56% से अधिक सीटों पर दर्शक नजर आए है.दिल्ली-एनसीआर, मुंबई , झारखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, आंध्र,पंजाब समेत हर मास सर्किट में फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज देखने लायक है.
2001 में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने पहली गदर बनाई थी और तब भी वो फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उस समय गदर एक प्रेम कथा ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन इस रिकॉर्ड को गदर 2 ने कुछ ही दिनों में तोड़ दिया था.