चाईबासा- चाईबासा के विभिन्न क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ ग्रामीण गोबंद हो गए हैं. ग्रामीणों ने वह काम शुरू किया है जो पुलिस नहीं कर पा रही थी.नक्सलियों के द्वारा रंगदारी, लेवी वसूली और आतंक फैलाने जैसे अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए ग्रामीण गोल बंद हो गए हैं.
पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में 1500 ग्रामीणों ने संकल्प लिया है कि वह अपने क्षेत्र को उग्रवाद से मुक्त करेंगे.इसी कड़ी में पहले भी पीएलएफआई के दो उग्रवादियों की हत्या कर दी गई और ताजा जानकारी के अनुसार बीती रात 4 पी एल एफ आई उग्रवादियों का सेंदरा कर दिया गया है.यानी उनको मार दिया गया है.बताया जा रहा है कि नक्सलियों के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान थे.इसलिए इन लोगों ने यह काम शुरू किया है. पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो थाना क्षेत्र में यह घटना हुई है. इस सूचना के आधार पर पुलिस अभियान चला रही है और घटनास्थल पहुंचकर मामले का सत्यापन करने का प्रयास कर रही है.चार उग्रवादियों के मारे जाने की सूचना की पुलिस अभी पुष्टि नहीं कर रही है.