चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम यानी चाईबासा में एक बहुत ही दुखद घटना घटी है. यहां के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गीतिलीपी गांव में पुआल में आग लगने से वहां पर खेल रहे चार बच्चे चपेट में आ गए. ये बच्चे इस आग में झुलस गए. इस दर्दनाक हादसे से गांव में मातम पसर गया है.
पुलिस के अनुसार आग पुआल में कैसे लगी,इसका स्पष्ट कारण समझ में नहीं आ रहा है. इसकी जांच हो रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना पर दुख जताया है. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी और झारखंड भाजपा के महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने भी घटना पर शोक जताया है.