रांची – चारा घोटाला मामले में सबसे बड़े फैसले में अंतिम 36 लोगों को सजा सुना दी गई है. इन लोगों को 4 साल की सजा सुनाई गई है.इसके अलावा भी अलग-अलग लोगों को जुर्माना भी लगाया गया है .सबसे अधिक जुर्माना दो लोगों को एक-एक करोड़ रुपए लगाए गए हैं.
सीबीआई कोर्ट में शुक्रवार को चारा घोटाला से संबंधित 36 लोगों को सजा सुनाई गई. के एम प्रसाद और गौरी शंकर प्रसाद को एक-एक करोड़ रुपए जुर्माना भी लगाया गया है. इन्हें 4-4 साल की सजा भी मिली है.महेंद्र प्रसाद को 4 साल सज़ा और 3 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है.दयानंद प्रसाद कश्यप को 4 साल की सजा और 30 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है.
उमेश दुबे को 4 साल की सजा, राधा रमन सहाय को 5 लाख रुपए, डॉ अजीत कुमार सिन्हा को 4 साल सज़ा और 24.50 लाख रुपए जुर्माना, महेंद्र बेदी को 4 साल सजा और 25 लाख जुर्माना,रामनंदन सिंह को 4 साल सज़ा और 16 लाख रुपए जुर्माना, अजय कुमार सिंह को 4 साल सजा और 13.5 लाख रुपए जुर्माना, मोहम्मद सईद और उनकी बेटे मोहम्मद तुहीद को चार-चार साल की सजा और 5-5 साल रुपए जुर्माना लगाया गया है.उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त को भी 52 लोगों को इस मामले में सजा सुनाई गई थी. 38 लोगों को इस मामले में बरी कर दिया गया था.