गढ़वा : जिले के रंका थाना अंतर्गत एक बड़ी घटना हुई है.ग्रॉसरी और पटाखा की दुकान में आग लगने की वजह से बड़ा नुकसान हुआ है. पांच लोग की मौत हो गई है जिनमें दो बच्चे शामिल हैं.पांच अन्य घायल हैं जिन्हें पड़ोसी राज छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना पाकर रंका थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची तब तक बहुत नुकसान हो चुका था. दुकान का मालिक समेत तीन बड़े और दो बच्चे आग की चपेट में आ गए. दिन के लगभग 11 बजे की है घटना बताई गई है.आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को समझ में नहीं आया कि क्या किया जाए.इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है.इधर झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आग लगी कि इस घटना मे