*साइबर अपराधियों ने किसान की जान ले ली,खाते से उड़ा लिए थे पैसे, सदमे में जानदे दी*
गुलाम : बहुत ही दुखद समाचार गुमला जिले से आई है.यहां एक किसान ने अपने जीवन लीला समाप्त कर ली. किसानी कार्य करके किसान ने कुछ पैसे जमा किए थे लेकिन साइबर ठगों ने उसके पैसे उड़ा लिए.इस कारण से वह परेशान हो गया और इसी सदमे में उसने अपनी जान दे दी.अपने सुसाइड नोट में उसने परिवार वालों को संक्षिप्त जानकारी दी.यह घटना सदर थाना के अरमाई गांव की है.
गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अरमई गांव के 55 वर्षीय मोरहा उरांव ने धान बेचकर अपने खाते में 68000 जमा किए थे. इस पैसे से वह भविष्य की योजना बना रहा था लेकिन साइबर अपराधियों ने किसान के खाते से पैसे उड़ा लिए. इसका उसे बड़ा सदमा लगा. उसने एक कागज में अपनी मौ/त का कारण बताया. मोबाइल में भी मैसेज लिख दिया.साइबर अपराधियों ने उसे ऐसा दर्द दिया कि वह उबर नहीं पाया.उसने घर के पास एक पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी.
मोरहा उरांव के भाई जगना उरांव ने कहा कि टैसेरा राइस मिल से धान के एवज में 68 हजार रुपए मिले थे. पूरे गांव में इस घटना से मातम है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.