गिरिडीह: गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर में विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में छह लोग जख्मी हो गए हैं. एक महिला की मौत हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार रात दो बजे यह जबरदस्त विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में बसंती देवी की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में उमेश दास के घर में विस्फोट हो गया है
इस विस्फोट में उमेश दास उनकी पत्नी,बेटा और अन्य सदस्य घायल हो गए हैं. उमेश दास की सांस बसंती देवी की मौत हो गई है. मुफस्सिल थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंचकर जांच कर रहे हैं.विस्फोट रहस्यमय बताया जा रहा है.