प्रयागराज: यह खबर महत्वपूर्ण है।उत्तर प्रदेश में झारखंड के एक अपराधी कोका एनकाउंटर हुआ है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में धनबाद के कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह और एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हुई।इस पर अनेक मामले दर्ज हैं। पुलिस के साथ इस मुठभेड़ में आशीष और उसका एक साथी घायल हो गया। आशीष रंजन के पास से एके-47, पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह एनकाउंटर प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर इलाके में हुई है।
प्रयागराज एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। धनबाद वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है।उन्होंने कहा कि आशीष रंजन का प्रयागराज में एनकाउंटर हुआ है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को आता देख शुरू की फायरिंग
पुलिस से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, पुलिस को आशीष रंजन की लंबे समय से तलाश थी।आशीष झारखंड के धनबाद जिले का रहने वाला है।वह कई हत्याओं में वांछित था।बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आशीष रंजन अपने साथी के साथ शिवराजपुर होते हुए प्रयागराज की ओर जा रहा है।
जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बिना किसी देरी के उसे घेर लिया और गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन उसने वहीं से फायरिंग शुरू कर दी।तब पुलिस ने कार्रवाई की।पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें आशीष रंजन घायल हो गया।उसका साथी भी घायल हुआ है। उसके पास से एके 47, पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने दोनों अपराधियों को अस्पताल में भर्ती कराया है।जहां उनका इलाज चल रहा है। इलाज के बाद पुलिस उनसे पूछताछ करेगी, जिससे कई और हत्याओं का राज खुलने की उम्मीद है। पुलिस के मुताबिक, आशीष अपने साथी के साथ प्रयागराज में कोई बड़ी वारदात करने वाला था, लेकिन समय रहते उसे दबोच लिया गया. इससे एक बड़ी वारदात टल गई।
आशीष के खिलाफ दर्ज हैं कई मामले
गैंगस्टर आशीष रंजन पर धनबाद के नीरज हत्याकांड और लाला हत्याकांड जैसे कई मामलों में केस दर्ज है।आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह मूल रूप से धनबाद का रहने वाला है और धनबाद जेल में बंद होने के बाद भी वह अपना बाहुबल बरकरार रखने में कामयाब रहा।पुलिस के मुताबिक, आशीष यूपी और बिहार में सक्रिय था और कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका था। धनबाद पुलिस के लिए हुआ सर दर्द बना हुआ था।