गुवाहाटी: असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के सुपुत्र गौरव गोगोई की पत्नी का मामला गरमाया हुआ है. गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई के पाकिस्तानी अधिकारी तौकीर अली शेख से कथित संबंध की बात सामने आई है.. तौकीर अली शेख पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का भी अधिकारी रह चुका है. बताया गया है कि एलिजाबेथ ने तौकीर अली शेख के अंदर काम भी किया है.
भाजपा ने सवाल खड़ा किया था कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ मामला है गौरव गोगोई कांग्रेस के सांसद हैं. जोरहाट से लोकसभा के सदस्य हैं. एलिजाबेथ गोगोई से उनका विवाह साल 2012 में हुआ. भाजपा ने सवाल खड़ा किया है कि साल 2024 में गौरव गोगोई सांसद के रूप में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए पाकिस्तान गए थे. वहां उनका बड़ा स्वागत किया गया था. वहां से लौटकर गौरव गोगोई ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सवाल संसद में किया था.
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस विषय को बहुत गंभीर बताया है. एलिजाबेथ गोगोई के पाकिस्तानी अधिकारी तौकीर अली शेख से कथित संबंध पर सवाल खड़ा किया है. यह सवाल अब राजनीतिक गलियारे में चर्चा का का विषय बना हुआ है. एलिजाबेथ और गौरव गोगोई पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं होगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा इस गौरव गोगोई और एलिजाबेथ गोगोई के खिलाफ किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया जाएगा. लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर पाकिस्तानी अधिकारी तौकीर अली शेख के खिलाफ जांच होगी.
हिमंता बिस्वा सरमा का कहना है कि यह अत्यंत गंभीर विषय है. इसकी जांच जरूरी है. एलिजाबेथ इस पाकिस्तानी अधिकारी के अंदर काम कर चुकी हैं. एलिजाबेथ एक नीति विश्लेषक हैं .वह ऑक्सफोर्ड पॉलिसी मैनेजमेंट के लिए काम करती हैं. भाजपा ने यह भी सवाल खड़ा किया है कि एलिजाबेथ ने अभी तक भारत की नागरिकता नहीं ली है.