रांची: एकलव्य विद्यालय में नामांकन के लिए संबंधित विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है. इसके अनुसार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6,7 और 8 में नामांकन के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के बच्चों से यह आवेदन मांगा गया है. गरीबी रेखा के नीचे बसर करने वाले बच्चों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
विभाग ने कहा है कि झारखंड के एकलव्य माडल आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए 10 फरवरी से आवेदन किया जा सकता है. 28 फरवरी तक आवेदन भरा जा सकेगा 9 मार्च को नामांकन के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी.23 मार्च तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक छात्र छात्राओं की काउंसलिंग की जाएगी. इसी दौरान ऐडमिशन भी हो जाएगा. जिला स्तर पर चयन परीक्षा का आयोजन होगा. जिला स्तर पर स्कूलों में सीट निर्धारित है.