रांची: आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने शुक्रवार सुबह से रांची के विभिन्न इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है। यह छापेमारी अशोक नगर, पीपी कंपाउंड, एदलहातु, बरियातू, लालपुर और चिरौंदी सहित शहर के कई अन्य स्थानों पर चल रही है। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।
ईडी ने झारखंड के आयुष्मान भारत योजना में हुई गड़बड़ी के बारे में हाल ही में इन्फोर्समेंट केस इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज कर जांच शुरू की थी। छापेमारी उन लोगों के खिलाफ की जा रही है जिन पर घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त होने का शक है।
रांची में ही एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के दफ्तर पर भी तलाशी ली जा रही है। यह कार्रवाई भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट के बाद की जा रही है, जिसमें आयुष्मान भारत योजना में घोटाले की पुष्टि की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में कई अस्पतालों ने फर्जी इलाज के बिल बनाकर सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया। यहां तक कि कई मृतकों के नाम पर भी फर्जी बिल जारी कर सरकारी धन की निकासी की गई थी।
सीएजी की रिपोर्ट के बाद ईडी ने झारखंड स्टेट हेल्थ सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग से गड़बड़ी करने वाले अस्पतालों के खिलाफ उठाए गए कदमों का विवरण मांगा था। स्वास्थ्य विभाग ने कुछ अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की सूचना दी थी, जिसके आधार पर ईडी ने जांच शुरू की है।
झारखंड में आयुष्मान भारत योजना के तहत 750 से अधिक अस्पताल सूचीबद्ध हैं, जिनमें से कई अस्पतालों में फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं। ईडी की छापेमारी के बाद अब इन अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।