न्यूज़ डेस्क : ईडी की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ी हुई है। कोयला चोरी के खिलाफ हाल के दिनों में ईडी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।देश की कोयला राजधानी कहे जाने वाले धनबाद कोयलांचल में शुक्रवार की सुबह ED की टीम की छापेमारी शुरू की है। शहर के धनसार और मेमको मोड़ के समीप ईडी ने छापेमारी की। कोयला कारोबारी मनोज अग्रवाल, सुधीर चौटाला और इंद्रराज भदौरिया के ठिकानों की तलाशी ली गई है। सूत्रों के अनुसार ईडी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।

ईडी की टीम ने सुबह-सुबह करीब सात बजे धनसार स्थित कोयला आउटसोर्सिंग कंपनी डेको के मालिक मनोज अग्रवाल के घर और दफ्तर पर पहुंची। डेको के निदेशक एएन झा के मेमको मोड़ स्थित ट्रिनिटी गार्डेन के अंदर फ्लैट में छापेमारी की गई। कोयला चोरी को लेकर यह छापेमारी की गई है। पिछले दिनों झारखंड, पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में कोयला कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी की गई थी। इसे 21 नवंबर को धनबाद और पश्चिम बंगाल में चलाए गए बड़े ईडी अभियान से जोड़ा जा रहा है। इसी दौरान बहुचर्चित कोयला कारोबारी एटी देवप्रभा के मालिक एलबी सिंह और धनबाद के कोयला कारोबारी अनिल गोयल के समेत अन्य के घर ईडी ने छापेमारी की थी।
कोयला कारोबारियों एल बी सिंह और अन्य के यहां छापेमारी के दौरान मिली जानकारी के आधार पर ईडी की यह ताजा कार्रवाई है। मनोज अग्रवाल आउटसोर्स कंपनी डेको के संचालक एवं ट्रांसपोर्टर भी है। ED की यह कार्रवाई कोयला के अवैध कारोबार के जरिए मनी लांड्रिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
इस छापेमारी के दायरे में गोदवरी कामोडिटिज और धनसार इंजीनियरिंग के जुड़े लोगों के धनबाद और कोलकाता स्थित ठिकानों पर छापा मारा है। जांच में अवैध कोयला खनन, तस्करी और धन शोधन से जुड़े वित्तीय दस्तावेज, डिजिटल डेटा और अन्य साक्ष्यों की समीक्षा की जा रही है। साथ ही जीएसटी और टैक्स संबंधी अनियमितताओं की भी जांच की जा रही है।














