रांची- प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने छापेमारी कर कांके रोड स्थित अपार्टमेंट से एक जमीन कारोबारी कमलेश के फ्लैट से एक करोड रुपए कैश बरामद किया. इसके अलावा एक बैग से 100 राइफल की गोलियां बरामद की गई. दिनभर छापेमारी चलती रही. कमलेश पहले एक अखबार का फोटो ग्राफर हुआ करता था.बाद में वह जमीन खरीद बिक्री के धंधे में शामिल हो गया.वह मूलत जमशेदपुर का रहने वाला है.वहां भी उसने कुछ गड़बड़ काम किया था उसके बाद वहां से भाग कर वह रांची आया .यहां अखबार में फोटोग्राफर का काम करना शुरू किया.उसके बाद पुलिस और कुछ अन्य लोगों के संरक्षण में वह जमीन के धंधे में शामिल हुआ.कांके आंचल में उसने गैर मजार हुआ जमीन को फर्जी कागजात के आधार पर बेचने का भी काम किया है.इसके अलावे आदिवासी जमीन को भी वह गलत तरीके से रजिस्ट्री करा कर बेचा है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.