नई दिल्ली- शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए ईडी लगातार समन दे रही.पांच समन जारी किया जा चुका है.लेकिन अरविंद केजरीवाल एक बार भी पूछताछ के लिए उनके पास नहीं पहुंचे हैं.उल्टे अरविंद केजरीवाल ईडी के समन को ही गलत बताते जा रहे हैं.ईडी ने अरविंद केजरीवाल के बारे में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
कोर्ट ने आदेश दिया है कि अरविंद केजरीवाल को 17 फरवरी को ईडी के समक्ष उपस्थित होना होगा.दिल्ली शराब घोटाला मामले में उनसे पूछताछ की जानी है.उल्लेखनीय है कि ऐसी ही स्थिति झारखंड में थी जहां आठ समन के बाद तात्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को अपने आवास बुलाया था.जमीन घोटाला मामले में फिलहाल हेमंत सोरेन ईडी की गिरफ्त में हैं.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.