रांची- ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से लंबी पूछताछ की.रांची में जमीन घोटाला से संबंधित मामले में मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए ईडी को लगभग 4 महीने का इंतजार करना पड़ा.इस दौरान सात बार समन जारी किए गए. उसके बाद कहीं जाकर मुख्यमंत्री प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को पूछताछ के लिए अपने कांके रोड आवास बुलाए.पूछताछ के दौरान मुख्यमंत्री आवास के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
6 गाड़ियों पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी यहां दस्तावेज के साथ पहुंचे थे. पूछताछ के बाद ईडी की टीम सुरक्षा घेरे में कांके रोड से बाहर निकल गई.उसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आवास से निकले और सूचना भवन के समीप इकट्ठा झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.उन्होंने कहा कि किसी की भी साजिश काम नहीं आएगी.सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
झारखंड षड़यंत्रकारी के हाथ मे नहीं जाने देंगे.जब से सरकार बनी है तभी से सरकार को गिराने की कोशिश शुरू हो गई थी.सभी षड़यंत्रकारी को कुचल कर आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं.हम विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे है तो बीच में रोकने की कोशिश की जा रही है.लेकिन यह सरकार झारखंडी के गांव से चलती है.इसे खरोच भी नहीं आएगी इधर हम आपको बता दे की प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से जमीन से संबंधित एक-एक बिंदु पर पूछताछ की सूत्रों के अनुसार कुछ प्रश्नों के जवाब में मुख्यमंत्री ने थोड़ी असहजता दिखाई.सवालों का जवाब उन्होंने दृढ़ता के साथ दिया. संभव है कि आगे भी ईडी हमसे पूछताछ कर सकती है.
© 2022 Postnxt. All Rights Reserved.