सरकार के कई करीबी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी से मचा हड़कंप
रांची- सरकार के करीबियों के ठिकानों पर रांची समेत केंद्रीय एजेंसी की धमक बढ़ी हुई है.नए साल 2024 में एजेंसी कुछ बड़ा करने की तैयारी में है.ED के क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार दिन भर हल चल थी.दूसरे दिन यानी बुधवार सुबह होते ही एक साथ आधा दर्जन ठिकानों पर दबिश देखी गई है.रांची के पिस्का मोड़,रातू रोड, अरगोड़ा,राजस्थान समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
इसमें सबसे बड़ा नाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू का है.बताया जा रहा है कि सभी के सभी हेमंत सरकार में बेहद करीबी हैं.
रांची में 10 जगहों पर ईडी की छापेमारी की जा रही है.यह छापेमारी CM के प्रेस सलाहकार,हजारीबाग DSP राजेन्द्र दुबे,साहिबगंज DC राम निवास,पूर्व विधायक पप्पू यादव का नाम शामिल है.सभी ठिकानों पर ईडी की एक बड़ी टीम पहुंची है.अहले सुबह से सभी ठिकानों पर दसतावेज को खंगालने में लगी है.
यह छापेमारी के बाद से राज्य की सियासी सरगर्मी और बढ़ने की संभावना है.क्योंकि छापेमारी ठीक विधायक दल की बैठक से पहले हुई है. साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव के राजस्थान स्थित आवास पर भी छापेमारी चल रही है .