पटना- मंगलवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. बिहार,उत्तर प्रदेश, दिल्ली जैसे क्षेत्र में भूकंप का झटका महसूस किया गया है.भूकंप का अभिकेंद्र तिब्बत बताया जा रहा है.भारतीय सीमा क्षेत्र में आए भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है.फिलहाल इस भूकंप से किसी के नुकसान की कोई खबर नहीं है.बताया गया है कि बिहार के पटना, पूर्णिया, समस्तीपुर, दरभंगा, मुंगेर, भागलपुर,गोपालगंज,छपरा में भूकंप के झटके से लोग घबरा गए.घरों से बाहर निकल आए.
उधर उत्तर प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया है.ताजा जानकारी के अनुसार नेपाल के कई क्षेत्रों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.भूकंप का केंद्र तिब्बत में था.यहां पर इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है.कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है.