वाशिंगटन :अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ले ली है उनके शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 100 देश के शासन अध्यक्ष और प्रतिनिधि शामिल हुए. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका अपने स्वर्णिम युग को प्राप्त करेगा. देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों को अमेरिका से बाहर किया जाएगा.उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका में ड्रग्स का कारोबार करने वाले आतंकी माने जाएंगे.

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका में अब कोई थर्ड जेंडर नहीं होगा. अमेरिका की सेना को मजबूत किया जाएगा. अमेरिका की सेना दूसरे देश के युद्ध में शामिल नहीं होगी. टैरिफ बढ़ाने पर भी डोनाल्ड ट्रंप ने बात रखी.पनामा नहर को अमेरिका अपने आधिपत्य में लेगा. उन्होंने अपने संबोधन में मजबूत इरादों को प्रकट किया.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी है. पिछले नवंबर में अमेरिका के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुने गए.













