नई दिल्लीव भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हो गई.दोनों बहुत ही सहजता से मिले.पुराना प्यार एक बार फिर से देखने को मिल रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी जीत के लिए बधाई दी. उधर डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा कि वह नरेंद्र मोदी को मिस करते थे.वॉशिंगटन डीसी में दोनों राजनेताओं की मुलाकात हुई.
कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुलाकात से पहले ही रिसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया. इसका मतलब यह है कि जो देश अमेरिका से आयात करने वाले उत्पाद पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उसे देश से आने वाले उत्पाद के आयात पर टैरिफ यानी टैक्स लगाएगा यानी जैसे को तैसा.अमेरिका का आरोप रहा है कि भारत अधिक से अधिक उत्पाद टैक्स यानी टैरिफ लगता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस मुलाकात के कई सकारात्मक पक्ष भी है .भारत को अमेरिका f35 फाइटर जेट देने की घोषणा की है.ट्रंप ने कहा कि भारत को और वह डॉलर के सैन्य उपकरण बेचा जाएगा.मुंबई हमले के आतंकी तसव्वुर राणा को भारत भेजा जाएगा.
यहां उसे प्रत्यार्पित कर मुकदमा चलेगा.26 से 11 का यह साजिश करता रहा है.भारत और अमेरिका एनर्जी और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने पर भी सहमत हुए.ऊर्जा सेक्टर में दोनों के देशों के बीच महत्वपूर्ण समझौता हुआ है.भारत और अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार को 2030 तक दोगुना करने पर सहमति जताई है.इस वार्ता के दौरान भारत और अमेरिका बायोटेक्नोलॉजी ए आई सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे.इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किया डोनाल्ड ट्रंप ने भी संबोधित किया.दोनों ने कहा कि इस वार्ता के दौरान मोदी बड़े नेगोशिएटर रहे लेकिन यह कोई बड़ा विषय नहीं है.