रांची: दिशा की बैठक एटीआई में आयोजित हुई. इस बैठक में जनप्रतिनिधि शामिल होते हैं. जिला स्तर पर यह एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है जहां योजनाओं की समीक्षा की जाती है. इस बैठक में अनेक विषय आए. दिशा की बैठक की अध्यक्षता रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने की.
बैठक में सांसद सुखदेव भगत, कालीचरण सिंह, विधायक नवीन जायसवाल शामिल हुए. जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा भी शामिल हुए. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे.बैठक में विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में जानकारी ली गई. नल जल जीवन मिशन पर चर्चा हुई. रांची जिले को 600 करोड़ रुपए दिए गए. लेकिन लोगों को उनके घर तक पानी नहीं आया.
इस योजना पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि एक घर में पेयजल का एक बूंद नहीं टपका है. यह अफसोस की बात है. इसके अलावा कई अन्य योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई.