रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रांची के राजकुमार कहे जाते हैं. उन्हें आवास बोर्ड ने लगभग बीस साल पहले प्लाट दिया था. इस प्लाट पर उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से घर बनाया है. इस आवास में अब धौनी नहीं रहते हैं. सिमलिया में उन्होंने अपना फार्म हाउस बनाया है. यहीं वो रहते हैं. धौनी का हरमू स्थित आवास इधर रंग रोगन कर फिर से तैयार हुआ है. इसको धौनी ने अलग लूक देने का प्रयास किया है.
इसमें 7 नंबर लिख दिया गया है. इसके अलावा हेलीकॉप्टर शॉट वाला पोजिशन भी दर्शाया गया है. महेंद्र सिंह धोनी यानी माही ने अपनी जर्सी का नंबर हमेशा 7 रखा है.
इस जर्सी के नंबर को उनका लकी नंबर माना जाता है. अब आप जानिए उनकी बेटी जीवा के बारे में. दरअसल जीवा ने ही अपने पापा को इस घर पर नंबर 7 लिखवाने का सुझाव दिया है. उसी ने हेलीकॉप्टर शॉट को भी लगाने को कहा. इस पर धौनी की पत्नी साक्षी ने भी सहमति दी. धौनी के लिए यह सम्मान भी मिला हुआ है कि 7 नंबर की जर्सी भारत में कोई नहीं पहनता है.
अब यह घर जिसका नाम शौर्य है,उसे नया लूक मिल गया है. यहां लोग आकर सेल्फी ले रहे हैं. इसी आवास के एक साइड में ग्लास पर धौनी के अलग-अलग शॉट्स बनाए गए हैं.