*महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन पर फैंस चल रहे नाराज़, जानिए विस्तार से*
डेस्क रिपोर्ट : आईपीएल 2025 का सफर जारी है चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन खराब चल रहा है. उसमें भी खासतौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रांची के राजकुमार कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी लगातार निराश कर रहे हैं.रविवार को गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ था.चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी 6 गेंद पर जीत के लिए 20 रन चाहिए थे.लोग यह समझ रहे थे कि महेंद्र सिंह धोनी आकर मैच को चेन्नई सुपर किंग्स के पाले में डाल देंगे.परंतु ऐसा नहीं हुआ.अंतिम समय पर बल्ला थामने आए महेंद्र सिंह धोनी 11 बॉल पर 16 रन बना कर आउट हो गए. उनके प्रदर्शन से फैंस काफी निराश दिख रहे हैं.
मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने पत्रकारों को बताया कि महेंद्र सिंह धोनी घुटने की समस्या से पीड़ित हैं .2023 में उनकी सर्जरी हुई है. इसलिए यह उन पर निर्भर करता है कि वह किस समय बल्ला थामने उतरेंगे. वे दस ओवर तक दौड़कर बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं. मैच की स्थिति पर यह निर्भर करता है कि वह किस ऑर्डर में बैटिंग के लिए मैदान में उतरें.फ्लेमिंग ने यह भी कहा कि अभी भी फ्रेंचाइजी के लिए बड़े खिलाड़ी हैं.