धनबाद: धनबाद के डिगवाडीह कार्मेल स्कूल में छात्राओं के साथ अमानवीय और शर्मनाक व्यवहार की जांच शुरू हो गई. इसके लिए तीन तरह की जांच चल रही है. जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम राजेश कुमार जांच के लिए पहुंचे. उन्होंने स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल से बात की.
इसके अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी भी जांच के लिए यहां पहुंची. उन्होंने भी स्कूल के लोगों से बात की है. शिक्षा विभाग की ओर से भी जानकारी ली जा रही. इस निजी स्कूल पर आरोप है कि दसवीं बोर्ड की परीक्षा देने वाली छात्राएं पेन डे मना रही थीं. पेन डे का मतलब प्री बोर्ड परीक्षा की समाप्ति पर स्कूली छात्राएं अपने क्लास की छात्राओं को शुभकामना लिखी जाती है. इस स्कूल की छात्राएं शर्ट पर शुभकामनाएं लिखी थीं. जब प्रिंसिपल को यह पता चला तो उसने अनुशासनहीनता के लिए दंडित करने का मन बना लिया.
दंड के रूप में छात्राओं को उनकी शर्ट उतरवाई गई और ब्लेजर में जाने को कहा गया. यह शर्मनाक घटना प्रिंसिपल के आदेश पर हुआ और पुरुष शिक्षक भी वहां मौजूद थे. ऐसे में छात्राओं की जीते जी मरने जैसी स्थिति हो गई. छात्राओं ने इसकी जानकारी अपने अभिभावक को दी. उसके बाद यह मामला आग की तरफ फैल गया. मीडिया में बात जब आई तो चारों तरफ से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई.फिर जांच की मांग उठने लगी.
झालसा ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है. जिला इकाई डालसा के सचिव भी जांच के लिए पहुंचे. अब देखना है कि जांच का क्या परिणाम आता है. स्कूल की प्रिंसिपल को आरोपी बनाया गया है.