दरांग (असम) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में घुसपैठियों से आंतरिक सुरक्षा को बड़ा खतरा है। इन्हें देश से बाहर करना ही होगा।ये घुसपैठिए हमारे लोगों का हक मार रहे हैं। इनसे देश को मुक्त कराना होगा।असम के दरांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घुसपैठियों के कारण आदिवासी माता – बहनों पर अत्याचार हो रहा है। यहां की जमीन पर उन्हें कब्जा जमाने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि भारत को घुसपैठियों से मुक्त कराना है। इसलिए डेमोग्राफी मिशन शुरू किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस घुसपैठियों की संरक्षक रही है। इन्हें हटाया जा रहा है तो इन्हें दर्द हो रहा है।













