नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आ गया है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता से बाहर हो गई है. भारतीय जनता पार्टी 27 साल के बाद सत्ता में आ रही है. आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद हार गए हैं.
मनीष सिसोदिया और सतीश जैन भी हार गए हैं. दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी जीत गई हैं. दिल्ली में भाजपा की जबरदस्त जीत के पूरे देश में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता ख़ुश हैं. प्रवेश वर्मा ने कहा कि यह झूठ का अंत है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली के दिल में मोदी हैं. 70 सीट में से 48 सीटें भाजपा की झोली में जा रही है. आम आदमी पार्टी को 22 सीटें मिली हैं.आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हार स्वीकार कर ली है.अपने कार्यकर्ताओं को सांत्वना दी है. निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा है कि जनादेश स्वीकार है. भाजपा के खिलाफ जंग जारी रहेगी.झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिल्ली में जीत पर वहां की जनता को बधाई दी है.
झारखंड भाजपा के महामंत्री और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने दिल्ली की जीत को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में झूठे शासन कि अंत हुआ है. अब दिल्ली में भाजपा की सरकार में तेजी से विकास होगा.